Site icon Sabki Khabar

छात्र-छात्राओं की समस्याओं को विश्वविद्यालय तक पहुँचाने की पहल।

Samastipur rosera :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रोसड़ा इकाई द्वारा उदयनाचार्य महाविद्यालय परिसर में समस्या संग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज उपाध्यक्ष सौरव कुमार राय ने की, वहीं जिला संयोजक श्री कौशल किशोर राय ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को एकत्र करना और उनका समाधान तलाशना था। श्री राय ने कहा कि, “यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं को समस्याओं को पहचानने और सुलझाने की दिशा में प्रशिक्षित करता है।विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के विभिन्न विभागों में जाकर समस्याएं एकत्र कीं। प्रमुख समस्याओं में शामिल हैं।

इस अवसर पर रोसड़ा नगर इकाई के उपाध्यक्ष डॉ. प्रिंस विवेक, डॉ. आशुतोष कुमार राय एवं डॉ. रंजन कुमार ने कहा कि महाविद्यालय की सबसे बड़ी समस्या छात्रों की अनुपस्थिति है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद इस दिशा में जागरूकता अभियान चलाकर उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास करेगी।

उन्होंने विश्वविद्यालय की 75% उपस्थिति अनिवार्यता नीति को सख्ती से लागू करने की बात कही। “जिस छात्र की उपस्थिति 75% से कम हो, उसका नामांकन रद्द किया जाए,” – यह सुझाव भी सामने आया।
विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य महाविद्यालय को एक आदर्श कैंपस के रूप में विकसित करना है। परिषद का मूल मंत्र – “ठीक करेंगे तीन: कम, प्रवेश परीक्षा और परिणाम” – इस कार्यक्रम के माध्यम से साकार होता दिख रहा है।संग्रहीत समस्याओं को लेकर 26 जुलाई को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में ज्ञापन प्रदर्शन किया जाएगा, जहाँ परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन को समस्याएं सौंपेगी।

अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार ने कहा, “विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सदैव सकारात्मक दिशा में काम करते हैं, जो अन्य छात्र संगठनों से भिन्न है।
कार्यक्रम में नगर मंत्री आशुतोष कुमार राय, राज विश्वविद्यालय सहसंयोजक शिवम कुमार सिंह, नगर सह मंत्री सोनू महतो, नगर एसएफएस संयोजक धीरज कुमार, कॉलेज एनएसएस प्रमुख हर्ष ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version