रोसड़ा अनुमंडल को मंगलवार को नया पुलिस नेतृत्व मिला। भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी संजय सिन्हा ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। संजय कुमार सिन्हा इससे पहले पुलिस उपाध्यक्ष साइबर क्राइम पटना में पद स्थापित थे ।कार्यभार संभालने के बाद अनुमंडल क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
पदभार ग्रहण के मौके पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार और नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने नवपदस्थापित एसडीपीओ का बुके देकर स्वागत किया। इसके उपरांत श्री सिन्हा ने मौजूद अधिकारियों के साथ एक औपचारिक परिचयात्मक बैठक की, जिसमें क्षेत्र की वर्तमान स्थिति, लंबित मामलों, अपराध के प्रकार, जटिल कांडों की समीक्षा और संवेदनशील इलाकों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, “जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़े, इसके लिए पारदर्शी, त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष निगरानी रखी जाएगी।”
संजय सिन्हा ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध शराब, चोरी, नशा, मारपीट और भूमि विवाद जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे थानों में आने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लें और उसका समाधान तय समय सीमा में करें।
नवपदस्थापित एसडीपीओ ने कहा कि सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए पुलिस और समाज के बीच संवाद ज़रूरी है, इसलिए सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।
कार्यभार ग्रहण समारोह और बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के अन्य थाना क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारी, दारोगा व जवान भी उपस्थित रहे।