बल्लीपुर गांव में बदला गया ट्रांसफार्मर, अब लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी राहत

Samastipur :-प्रखंड अंतर्गत बल्लीपुर पंचायत के बल्लीपुर गांव में लंबे समय से चल रही लो वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए विद्युत विभाग ने 63 केवीए के पुराने ट्रांसफार्मर को हटाकर 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इस पहल से गांव के कई वार्डों के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। गांव के निवासियों ने बताया कि पिछले कई महीनों से बल्लीपुर के विभिन्न वार्डों में बिजली की वोल्टेज काफी कम हो गई थी। 

इससे नल-जल योजना के तहत लगे सबमर्सिबल पंप, घरों में लगे मोटर, फ्रिज, एसी तथा अन्य विद्युत उपकरण पूरी तरह से प्रभावित हो रहे थे। खासकर गर्मी के दिनों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर जेई शिवाजीनगर को कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत की थी। विभाग द्वारा निरीक्षण के बाद यह निर्णय लिया गया कि 63 केवीए ट्रांसफार्मर गांव की बढ़ती आबादी और लोड के अनुरूप अपर्याप्त नहीं है, जिसे अपग्रेड किया जाना आवश्यक है।इसी क्रम में विद्युत विभाग ने तेजी दिखाते हुए पुराने ट्रांसफार्मर को हटाकर 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। 

कार्य पूरा होने के बाद न केवल वोल्टेज स्थिर रहेगा, बल्कि सभी घरों तक निर्बाध और सटीक बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित हो सकेगी। स्थानीय निवासियों ने जताई संतुष्टि गांव के लोगों ने ट्रांसफार्मर बदले जाने की पहल का स्वागत किया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह कार्य यदि पहले हो जाता, तो गर्मियों में उन्हें कई परेशानियों से नहीं जूझना पड़ता। फिर भी अब इस कार्य से लोगों को नल-जल योजना सहित अन्य जरूरी सेवाओं का लाभ मिलने की उम्मीद है।

इस मौके पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे। उन्होंने विद्युत विभाग से अपील की है कि गांव में पुराने और जर्जर तारों की मरम्मत और खंभों की जांच भी की जाए, ताकि भविष्य में किसी तरह की दुर्घटना या समस्या उत्पन्न न हो। शिवाजीनगर जेई आकाश वर्मा ने कहा कि गांव के लोड को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफार्मर को अपग्रेड किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *