Site icon Sabki Khabar

बालिका उच्च विद्यालय, रोसड़ा में प्रखंड स्तरीय PBL कार्यशाला का आयोजन।

समस्तीपुर रोसड़ा :- बालिका उच्च विद्यालय, रोसड़ा में प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में रोसड़ा प्रखंड के विभिन्न मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ झा, PBL तकनीकी टीम के सदस्य राकेश कुमार एवं पूजा कुमारी, शिक्षक सुबोध कुमार तथा शकुंतला कुमारी ने संयुक्त रूप से भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान ने उपस्थित सभी शिक्षकों का मन मोह लिया। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागी शिक्षकों ने सामूहिक परिचर्चा के माध्यम से प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के विभिन्न आयामों पर चर्चा की और इसे कक्षा-कक्ष में प्रभावी रूप से लागू करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को PBL की अवधारणा, कार्यप्रणाली और व्यवहारिक पक्ष से अवगत कराना था, ताकि वे छात्रों की रचनात्मकता, सहभागिता और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा दे सकें।

Exit mobile version