यू.आर. कॉलेज, रोसड़ा में छात्र राजद का प्रदर्शन, प्रशासन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप

समस्तीपुर रोसड़ा :- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के अंगीभूत महाविद्यालय यू.आर. कॉलेज, रोसड़ा में शुक्रवार से छात्र राजद के द्वारा अनिश्चितकालीन तालाबंदी शुरू कर दी गई। छात्र संगठन ने कॉलेज प्रशासन पर वित्तीय अनियमितता, अवैध शुल्क वसूली एवं निष्पक्ष जांच में बाधा पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया है।

छात्र राजद ने कॉलेज के पूर्व प्राचार्य, बर्सर विनय कुमार एवं प्रधान सहायक हेमंत ठाकुर पर नवीकरण के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च, एससी छात्रों से नामांकन शुल्क वसूलने, ऑनलाइन नामांकन के प्रतीक लेन-देन शुल्क में 100 रुपए अतिरिक्त लेने, तथा सीएल, टीसी और बोनाफाइड प्रमाणपत्रों के नाम पर अवैध वसूली जैसे कई आरोप लगाए हैं।

छात्र नेताओं का कहना है कि कॉलेज में हो रही वित्तीय अनियमितताओं की जांच में कुछ अधिकारी बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधान सहायक हेमंत ठाकुर को स्थानांतरित किया जा चुका है, लेकिन बर्सर विनय कुमार अब भी प्रभार में बने हुए हैं, जिससे निष्पक्ष जांच की संभावना पर सवाल उठते हैं।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कॉलेज परिसर में छात्र राजद ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और निष्पक्ष जांच की मांग की। स्थिति को देखते हुए कॉलेज प्रशासन एवं रोसड़ा थाना अध्यक्ष लाल बाबू कुमार मौके पर पहुंचे और छात्र नेताओं से वार्ता की।

इससे पूर्व मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गठित जांच टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया था और आवश्यक दस्तावेजों को जांच के लिए विश्वविद्यालय ले जाया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी। मौके पर सत्यम कुमार, अर्जुन कुमार, मुरारी कुमार, गौरव कुमार, सौरव कुमार, आदर्श कुमार, गुड्डू कुमार, शिवकुमार, बिट्टू यादव, सत्यम कुमार की अध्यक्षता में की गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *