Site icon Sabki Khabar

रेलवे पुल के पास मिला 40 वर्षीय व्यक्ति का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

रोसड़ा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब गंडक नदी स्थित रेलवे पुल के किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान गांधी चौक वार्ड संख्या 22 निवासी सुमेंद्र सहनी के पुत्र देवनारायण सहनी उर्फ़ देबू का शव 40 वर्ष के रूप में पहचान हुई हैं। शव मिलने की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मृतक के घर में कोहराम मच गया।

परिजनों के अनुसार, देवनारायण सहनी शनिवार की शाम अपने घर से निकले थे और रातभर घर नहीं लौटे। रविवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे पुल किनारे शव देखा और इसकी सूचना पुलिस व परिवार को दी। बताया जाता है कि शव विभूतिपुर थाना क्षेत्र की सीमा के पास मिला है।

मृतक देबू घर पर रहकर मजदूरी का काम कर रहे थे। परिवार में उनकी पत्नी, दो छोटी बेटियां और एक बेटा है। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

परिवार का कहना है कि देबू की मौत सामान्य नहीं है बल्कि उनकी हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस से मामले की गहन जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। हालांकि, मौत के कारणों का आधिकारिक खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
सूचना मिलने पर रोसड़ा और विभूतिपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Exit mobile version