रोसड़ा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर बीएसएनएल ऑफिस के पास बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में आ रही दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय और समस्तीपुर रेफर कर दिया गया।
मृत युवक की पहचान नरहन वार्ड संख्या 10 निवासी अतिश कुमार पिता – अद्यानंद राय के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि अद्यानंद राय बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करते हैं, जबकि अतिश कुमार पढ़ाई के साथ-साथ विद्युत मिस्त्री का कार्य करते थे। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक का छोटा भाई अंकुल कुमार अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।
घायलों में बेगूसराय जिला के चेरिया बरियारपुर निवासी आसिफ कुमार पिता – मोहम्मद जैनुल, चक्की ढाबा वार्ड संख्या 16 निवासी दिलखुश कुमार पिता सुरेश राय और मिथिलेश पासवान पिता रामचंद्र पासवान शामिल हैं। तीनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ पर अचानक आमने-सामने आ जाने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सवार सड़क पर दूर जा गिरे।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रोसड़ा पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और टक्कर के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Leave a Reply