दिव्यांग ई रिक्शा चालक को रोसड़ा के युवाओं ने किया सम्मनित।

 

 

 

 

 

 

रोसड़ा बेगूसराय एसएच 55 पर BSNL office के समीप दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में चार लोगों को रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाने वाले ईरिक्शा चालक नवीन कुमार को रोसड़ा के युवाओ द्वारा फुल माला पांग चादर से सम्मानित किया गया। 

मनीष कुमार सिंह ने बताया कि लोग लाखो रुपये की मोटर साइकिल खरीद कर हीरो गिरी दिखाने के चक्कर में हेलमेट भी नहीं पहनता है और हाई स्पीड चलता है जिस कारण दुर्घटना घटी है ।

नयन रंजन एडवोकेट दुर्घटना के समय लोग घायल को मदद करने की जगह वह फोटो खींचने में समय व्यतीत करते हैं ।अगर घायल को समय रहते अस्पताल पहुंचाया जाय तो जीवन बचाया जा सकता है।

सुंदरम सूर्यवंशी ने दिव्यांग ईरिक्शा चालक नवीन कुमार को सम्मनित करते हुए कहा कि ये
दिव्यांग होते हुए भी दुर्घटना में घायल सभी को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जिसमें तीन लोगों को समय पर इलाज हुआ और जान बचाने में अदम्य साहस का परिचय दिया एवं एक मिसाल कायम किया।

इस मौके पर शिव राज , बगत पासवान अरुण कुमार,सनातन पासवान ,नीतीश कुमार अन्य स्थानीय दुकानदार वो रिक्शा चालक उपस्थित थे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *