SAMASTIPUR:- ROSERA 13 अगस्त 1994 को तत्कालीन बिहार सरकार ने रोसड़ा को जिला बनाने की सारी तैयारी की थी। रोसरा को जिला बनाने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह था ।लेकिन आज तक यह घोषणा अमल में नहीं आ सकी। दशकों के संघर्ष और बार-बार की मांग के बावजूद रोसड़ा को जिला का दर्जा नहीं मिलने से लोगों में गहरा आक्रोश है। इसी आक्रोश को व्यक्त करते हुए बुधवार की शाम महावीर चौक पर काला दिवस मनाया गया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व स्थानीय विधायक का पुतला दहन किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व युवा नेता सह अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद ने किया। उन्होंने कहा कि रोसड़ा की जनता लंबे समय से जिला का अधिकार मांग रही है, लेकिन सरकार और जनप्रतिनिधि दोनों ही इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने स्थानीय विधायक पर भी इस विषय में उदासीन रहने और जनता की आवाज़ को विधानसभा में न उठाने का आरोप लगाया।
पुतला दहन के दौरान उपस्थित विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि यह आंदोलन अब और तेज़ किया जाएगा और रोसड़ा जिला बनने तक संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम में आकाश गाड़ा, अर्जुन सिंह रोसड़ा, रविओम सुमन वार्ड पार्षद, मनीष वर्मा, सनातन पासवान, मो. जावेद समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।पुतला दहन के समय बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे। लोगों ने नारेबाज़ी करते हुए सरकार से शीघ्र रोसड़ा जिला बनाने की मांग की।