Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से 33 बोतल शराब बरामद

रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर चौक के समीप एलटीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी एक संदिग्ध कार की तलाशी ली गई। तलाशी में कार से कुल 33 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। बरामदगी के बाद पूरी खेप को रोसड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि शराब तस्करी की सूचना मिलने के बाद एलटीएफ की टीम सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त किया गया। हालांकि, छापेमारी के दौरान कार चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। फिलहाल वाहन मालिक व उससे जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और शराब कारोबार में संलिप्त लोगों को जल्द ही चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का मानना है कि यह शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क से जुड़ा मामला हो सकता है।

गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद शराब की तस्करी और अवैध कारोबार लगातार जारी है। पुलिस-प्रशासन समय-समय पर अभियान चलाकर अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की कोशिश करता रहता है।

Exit mobile version