samastipur :- rosera मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 26 प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की गई। बैठक में न्यायिक व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने से जुड़ा एक महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया।
भवन निर्माण विभाग की ओर से पेश प्रस्ताव के तहत समस्तीपुर न्यायमंडल अन्तर्गत अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, रोसड़ा में आधुनिक न्यायालय परिसर का निर्माण किया जाएगा। इसके अंतर्गत 15 कोर्ट भवन (G+4), एक एमिनिटी भवन (G+4) तथा एक हाजत भवन (G+1) का निर्माण कराया जाएगा। इस परियोजना पर कुल ₹39 करोड़ 50 लाख 31 हजार रुपये खर्च होंगे।
राज्य सरकार का कहना है कि इन भवनों के निर्माण से न्यायिक कार्यों की गति तेज होगी और अधिवक्ताओं, वादकारियों तथा न्यायिक अधिकारियों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी। नए भवनों के तैयार होने से न्यायालय परिसर का माहौल अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित होगा।
कैबिनेट की बैठक में लिए गए अन्य निर्णयों से भी राज्य में बुनियादी ढाँचे और जनकल्याणकारी योजनाओं को गति मिलने की संभावना जताई गई है। सरकार का मानना है कि इन कदमों से न केवल न्यायिक प्रणाली बल्कि प्रशासनिक कार्यप्रणाली में भी पारदर्शिता और प्रभावशीलता आएगी।