रोसड़ा में दिव्यांगजन आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण आज , बाढ़, भूकंप, ठंड-गर्मी समेत प्राकृतिक आपदा से निपटने के तरीके बताएंगे विशेषज्ञ

समस्तीपुर रोसड़ा :- प्राकृतिक आपदा के समय सबसे अधिक प्रभावित दिव्यांगजन होते हैं। उनकी सुरक्षा और देखभाल को लेकर अक्सर व्यवस्था कमजोर रह जाती है। इसी कड़ी में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और समाज कल्याण विभाग की संस्था बुनियाद केंद्र सक्षम के सहयोग से रोसड़ा बुनियाद केंद्र में शुक्रवार को आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम चक्तहत पूरब पंचायत के लोगों के लिए आयोजित किया जाएगा। बुनियाद केंद्र परिसर, रोसड़ा में पदाधिकारी और प्रशिक्षक ग्रामीणों को आपदा प्रबंधन से जुड़ी जानकारी देंगे। प्रशिक्षण में बाढ़, भूकंप, ठंड, गर्मी और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के उपाय बताए जाएंगे।

बुनियाद केंद्र कर्मी मनोज कुमार यादव, अमितेश लाल सुमन, राकेश कुमार और बब्लू पंडित ने बताया कि यह प्रशिक्षण दिव्यांगजनों की सुरक्षा को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है। ऐसी सामग्री विकसित करनी चाहिए जो संवेदनशील, समावेशी और सुलभ हो, ताकि दिव्यांगजन आसानी से सीख सकें।कार्यक्रम में आपदा के समय दिव्यांगजनों की सुरक्षा, निकासी और पुनर्वास को लेकर विशेष उपायों की जानकारी दी जाएगी।

दिव्यांगजनों को सही समय पर जानकारी और सुरक्षित निकासी का रास्ता मिल जाए तो बड़ी हानि टाली जा सकती है। प्रशिक्षण से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ेगी और दिव्यांगजन खुद भी आपदा से निपटने की बुनियादी जानकारी हासिल कर सकेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *