शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत करियन पंचायत सरकार भवन परिसर में शुक्रवार को चल रहे राजस्व महाअभियान का सीओ वीणा भारती ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने चल रहे कार्यों का जायजा लिया और कर्मचारियों को अभियान को पारदर्शी और समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड सुपरवाइजर निरंजन कुमार, सहायक नवीन कुमार सिंह, सीएससी ऑपरेटर रविशंकर झा, माधव झा और गुलशन कुमार मौजूद थे।
टीम द्वारा किसानों और आमजनों के राजस्व संबंधित कागजात को ऑनलाइन किया जाता है। राजस्व महाअभियान के तहत ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। विशेषकर निम्नलिखित कार्य प्राथमिकता से निपटाए जा रहे हैं, 1. जमाबंदी में सुधार, 2. जमाबंदी को ऑनलाइन करना, 3. उत्तराधिकारी नामांकन (वारिस नाम चढ़ाना) 4. बटवारा नामांकन, सीओ वीणा भारती ने बताया कि सरकार द्वारा राजस्व महाअभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को उनकी जमीन से जुड़ी समस्याओं से त्वरित राहत प्रदान करना है।
अब किसानों और आमजनों को कार्यालय का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि पंचायत स्तर पर ही उनकी समस्याओं का समाधान ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है।उन्होंने उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि इस अभियान से न केवल पारदर्शिता आएगी बल्कि लोगों का समय और धन दोनों की बचत होगी।
मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे, जिन्होंने राजस्व विभाग की इस पहल का स्वागत किया और इसे जनता के हित में सराहनीय कदम बताया।