Site icon Sabki Khabar

डीएम ने रोसड़ा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का किया निरीक्षण।

Samastipur :-आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन-2025 की तैयारी को लेकर समस्तीपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शनिवार को रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हसनपुर विधानसभा और रोसरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव सामग्री वितरण के लिए चयनित डिस्पैच सेंटर यू आर कॉलेज परिसर एवं रोसरा विधानसभा से नामांकन केंद्र एसडीओ कार्यालय और हसनपुर विधानसभा से नामांकन के लिए डीसीएलआर कार्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में डीएम ने चुनावी तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। साथ ही निर्देश दिया कि मतदान से पूर्व सभी व्यवस्थाओं की समय पर समीक्षा और तैयारी सुनिश्चित की जाए।

 

निरीक्षण के मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, अंचल अधिकारी वंदना कुमारी, डीसीएलआर समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Exit mobile version