Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक।

रोसड़ा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 139 रोसड़ा सह-अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय, रोसड़ा में विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा और उससे संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी।

बैठक की शुरुआत में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि प्रारूप निर्वाचक सूची से छूटे हुए नामों, मृत मतदाताओं, स्थायी रूप से स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं की सूची सभी मतदान केंद्रों, पंचायत भवनों, नगर परिषद रोसड़ा, नगर पंचायत सिंधिया और प्रखंड कार्यालयों पर चिपकाई गई है, ताकि आम मतदाता उनका अवलोकन कर सकें।

सभी दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि ASD सूची में दर्ज मतदाताओं के नाम निर्वाचक सूची में जोड़ने के लिए प्रपत्र-6 भरवाएँ। साथ ही दावा/आपत्ति से संबंधित प्रपत्र-9, प्रपत्र-10 एवं प्रपत्र-11 भी उपलब्ध कराए गए।

बैठक में बताया गया कि मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराने और जागरूक बनाने के लिए मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन का संचालन 20 अगस्त 2025 से विभिन्न मतदान केंद्रों पर किया जा रहा है। प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक मतदाताओं को इस जागरूकता एवं प्रशिक्षण अभियान से जोड़ने का आह्वान किया गया।

बैठक में रोसड़ा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शंभू सिंह, कांग्रेस नेता अजीत कुमार सिंह, मुरारी कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शिवाजी नगर किशोरी प्रसाद सिंह समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Exit mobile version