Site icon Sabki Khabar

काम की तलाश में निकले युवक का मिला सिर कटा शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, सड़क जाम कर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, प्रशासन ने चार दिन में कार्रवाई का दिया आश्वासन

रोसड़ा थाना क्षेत्र के हिरमिया गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब काम की तलाश में निकले युवक का सिर कटा शव अंगार घाट थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी किनारे मंगलवार की सुबह बरामद हुआ। मृतक की पहचान हिरमिया निवासी जगदीश प्रसाद सिंह के पुत्र श्याम बिहारी के रूप में की गई।
शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा। परिजनों ने शव की पहचान की जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

परिजनों के अनुसार, श्याम बिहारी 6 सितंबर को घर से काम की तलाश में निकले थे। इसके बाद परिजनों का उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। चिंतित परिजनों ने 8 सितंबर को रोसड़ा थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की। 9 सितंबर की सुबह ग्रामीणों को उनके सिर कटी लाश मिलने की खबर मिली, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

बुधवार को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने रोसड़ा–सिंधिया मुख्य सड़क को पांचोपुर चौक के पास सड़क जाम कर दिया। जाम स्थल पर ग्रामीणों ने बैनर–पोस्टर लगाकर रोसड़ा प्रशासन पर लापरवाही से हत्या होने का आरोप लगाया। सड़क जाम के कारण कई घंटे तक यातायात ठप रहा और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसडीओ संदीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, अंचल अधिकारी बंदना कुमारी, इंस्पेक्टर मनोज कुमार और रोसड़ा थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत की और चार दिनों के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम खत्म किया।मृतक के परिजनों ने मांग की है कि हत्या में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए। परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय सीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो वे दोबारा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Exit mobile version