बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रोसड़ा में आयोजित चेतना सत्र ऐतिहासिक बन गया। विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों तथा पाठ्य सहगामी गतिविधियों से प्रभावित होकर प्रसिद्ध व्यवसायी रमेश गामी लंबे अंतराल के बाद विद्यालय पहुँचे और उन्होंने पठन-पाठन के स्तर एवं आधारभूत संरचना का गहन निरीक्षण किया।इस अवसर पर बिहार की प्रख्यात गौशाला, रोसड़ा के कोषाध्यक्ष तथा नगर के विख्यात व्यक्तित्व रामेश्वर पूर्वे भी विद्यालय पहुँचे। उनकी अध्यक्षता में चेतना सत्र का शुभारंभ हुआ तथा रमेश गामी के प्रेरणादायी उद्बोधन से कार्यक्रम का समापन हुआ।
चेतना सत्र के दौरान छात्राओं—सुप्रिया, अनन्या आदि—ने अपने विचार प्रस्तुत किए और विद्यालय के विकास का इतिहास साझा किया। साथ ही, उन्होंने विद्यालय के किसी एक तल (भूतल, प्रथम तल या द्वितीय तल) पर वाटर कूलर की व्यवस्था करने का आग्रह रखा। छात्राओं की इस पहल से प्रभावित होकर श्री रमेश गामी ने इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
छात्राओं ने करतल ध्वनि से रामेश्वर बाबू और रमेश गामी का हार्दिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
Leave a Reply