Site icon Sabki Khabar

छठ महापर्व की भव्य तैयारी हर घाट सजा, गंगा आरती का होगा आयोजन

रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर में छठ महापर्व को लेकर श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत माहौल देखने को मिल रहा है। पंचायत क्षेत्र के सभी तालाबों और छठ घाटों की साफ-सफाई कर उन्हें आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इस बार छठ पर्व पर मोतीपुर पंचायत भक्तिमय रौशनी से जगमगाएगा।

पंचायत के चंडाही पोखर में एक विशेष सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जो श्रद्धालुओं और युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस सेल्फी प्वाइंट को अनोखे ढंग से सजाया गया है इसमें हाजीपुर के प्रसिद्ध केले और भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी की झलक देखने को मिलेगी। वहीं, छठ घाट पर भगवान सूर्य की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जहाँ श्रद्धालु पूजा-अर्चना करेंगे।इस बार छठ पूजा को और भव्य बनाने के लिए बनारस से आए विद्वान पंडितों के द्वारा गंगा आरती का विशेष आयोजन किया जाएगा। आरती के दौरान पूरे घाट परिसर में दीपों की रौशनी और भक्ति संगीत से वातावरण मंत्रमुग्ध होगा।

पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी और समाजसेवी रंजीत सहनी ने बताया कि छठ पर्व को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए पूरे पंचायत में सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान पंचायत के लोगों के श्रमदान और स्वच्छता कर्मियों के सहयोग से संचालित किया गया।मुखिया ने बताया कि सभी छठ घाटों पर लाइट और साउंड की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Exit mobile version