Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मब्बी गांव के पास हाइवा ट्रक से 1490 लीटर विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार

रोसड़ा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर मब्बी गांव के समीप एक चिमनी भट्ठे के पास छापेमारी की गई, जहां एक हाइवा ट्रक से अवैध शराब उतारकर खपाने की तैयारी थी । पुलिस की अचानक की गई इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया।नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शराब तस्कर बड़ी खेप में विदेशी शराब की सप्लाई करने वाले हैं।

सूचना को सत्यापित करते हुए टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, तस्कर पुलिस की गाड़ी देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से 165 कार्टून में करीब 1490 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब की इतनी बड़ी मात्रा देखकर पुलिस भी चकित रह गई। बताया गया कि शराब को हाइवा ट्रक से उतारकर मालवाहक वाहन में छिपाकर कहीं भेजने की तैयारी चल रही थी।थानाध्यक्ष ने कहा कि फरार हुए शराब कारोबारी की पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ कड़े कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

 

साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि इस तस्करी गिरोह के तार किन-किन लोगों से जुड़े हुए हैं और शराब कहां से लाई जा रही थी। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में शराब माफिया के बीच दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की है। मामला फिलहाल जांच के अधीन है।

Exit mobile version