Site icon Sabki Khabar

गोविंदपुर गांव के समीप दो युवकों से लूटपाट, पिस्टल की बट से मारकर किया घायल

रोसड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के पास गुरुवार की देर रात दो युवकों के साथ लूटपाट की बड़ी वारदात सामने आई है। घर लौट रहे दोनों युवकों पर घात लगाए बैठे अज्ञात अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने पिस्टल की बट से प्रहार कर घायल कर दिया और उनकी स्कूटी व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।घायल युवकों की पहचान नीतीश कुमार पिता नंदलाल साहनी तथा राघव कुमार पिता धर्मेंद्र साहनी दोनों निवासी गांधी चौक वार्ड 22 के रूप में हुई है। 

दोनों युवक किसी काम से चक्का गांव गए थे और देर रात स्कूटी से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे गोविंदपुर गांव के समीप पहुंचे रास्ते में अपराधियों ने अपनी गाड़ी से ठोकर मार कर नीचे गिरा दिया। हमला करने के बाद अपराधी उन्हें घायल अवस्था में छोड़कर स्कूटी और मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गए। 

दोनों युवकों को गंभीर अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया गया है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ जितेंद्र कुमार ने घायलों से घटना का विवरण लिया ।रोसड़ा नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने कहा कि मामला लूटपाट और हमला से जुड़ा है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version