Site icon Sabki Khabar

जलजमाव की समस्या गहराई, राहगीरों और स्थानीय लोगों की बढ़ी परेशानी

रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र में पिछले कई दिनों से सड़क पर जलजमाव की समस्या लगातार बनी हुई है। दुर्गा स्थान से नगर परिषद कार्यालय होते हुए रोसड़ा थाना जाने वाली मुख्य सड़क पर नाले का गंदा पानी जमा रहने से आमजन का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। सड़क पर लगातार भरे गंदे पानी के कारण राहगीरों के साथ-साथ आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से थोड़ी-सी बारिश या नाले की सफाई न होने पर गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है। इससे न केवल बदबू फैल रही है बल्कि बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए इस रास्ते से गुजरना बेहद मुश्किल हो गया है। लोगों का आरोप है कि कई बार नगर परिषद को शिकायत देने के बावजूद अभी तक इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों ने नाले की सफाई और जल निकासी की उचित व्यवस्था जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है।

इधर, दुकानदारों का कहना है कि गंदे पानी के कारण ग्राहक इस मार्ग से आने से कतराते हैं, जिससे उनके कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। मोटरसाइकिल चालकों और साइकिल सवारों के फिसलने की घटनाएँ भी सामने आ रही हैं।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि शहरवासियों को राहत मिल सके।

Exit mobile version