Samastipur :- शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के परसा पंचायत वार्ड 3 निवासी स्वर्गीय राम उदगार मंडल के पुत्र रामबाबू मंडल के घर अज्ञात चोर के द्वारा शुक्रवार की दोपहर ताला तोड़कर चोरी की गई। रामबाबू मंडल ने बताया कि घर में ताला बंद कर गांव में ही को सामान की खरीदारी के लिए गए थे इतने में ही घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। शिवाजी नगर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
रविवार को रोसड़ा थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने रविवार की दोपहर बताया कि घटना के 6 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सफल उद्वेदन किया है। चोरी किए गए आभूषण में एक जोड़ा कान का झुमका, एक जोड़ा कान का बाली, मोतियों की माला में सोने की चक्ती, हनुमानी लॉकेट, घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल, एक हीरो मोटरसाइकिल, 10500 नगद, और घटना में प्रयुक्त एक हथौड़ी एवं छेनी को बरामद किया है।
गिरफ्तार की पहचान परसा गांव निवासी श्याम सुंदर मंडल के पुत्र विकास कुमार इसी गांव के सीताराम यादव के पुत्र राजबल्ली कुमार, खानपुर बेलहर निवासी कैलाश मुखिया के पुत्र राजन कुमार और इसी गांव के रघु सदा के पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, अपर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार, पी टी सी शैलेश कुमार, सिपाही अमित कुमार, सोहन पासवान, चौकीदार रामकुमार शामिल थे ।
