सोनूपुर में अनुपयोगी बिजली पोल से बना जानलेवा मोड़, सड़क चौड़ीकरण में बाधा

रोसड़ा से शिवाजी नगर होते हुए बहेड़ी जाने वाली सड़क सिंगल होने के कारण वाहनों के आवाजाही में काफी परेशानी हो रही थी। सड़क के चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया। इसके बाद बीते दिनों सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ। रोसड़ा–शिवाजीनगर मुख्य पथ के चौड़ीकरण कार्य में सोनूपुर गांव के पास एक अनुपयोगी बिजली का पोल बड़ी बाधा बन गया है। सरस्वती स्थान के समीप सड़क किनारे खड़ा यह बिना तार का बेकार पोल अब तक नहीं हटाया गया है, जिसके कारण सड़क को न तो सीधा बनाया जा सका है और न ही मानक के अनुसार पूरी चौड़ाई में निर्माण हो पा रहा है।

परिणामस्वरूप इस स्थान पर सड़क में अनावश्यक तिरछा और खतरनाक मोड़ बन गया है।स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त स्थान पर पहले भी कई बार सड़क दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं। खासकर रात के समय और तेज रफ्तार वाहनों के लिए यह मोड़ बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। सड़क चौड़ीकरण कार्य के बावजूद इस पोल को नजरअंदाज किए जाने से लोगों में भारी नाराज़गी है।ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर सरस्वती मंदिर स्थित है, जो एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। पूजा-पाठ, पर्व-त्योहार और दैनिक आवागमन के कारण यहाँ हमेशा लोगों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में सड़क का तिरछा मोड़ और संकरा होना किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।ममता वेलफेयर ट्रस्ट के दीपेश कुमार झा ने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के मंत्री से मांग की है कि उक्त अनुपयोगी बिजली पोल को शीघ्र हटवाया जाए, ताकि सड़क को मानक के अनुरूप सीधा, चौड़ा और सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह पोल पूरी तरह बेकार है और इसका सड़क किनारे खड़ा रहना आम जनता की जान जोखिम में डाल रहा है।

दीपेश कुमार झा ने यह भी कहा कि यदि विभागीय अधिकारी स्थल पर आकर निरीक्षण करें, तो समस्या की गंभीरता स्वयं स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता।स्थानीय लोगों और क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जनहित को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए और सड़क चौड़ीकरण कार्य को बिना किसी बाधा के पूरा कराया जाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *