Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र में कड़ाके की ठंड का कहर, सरकारी अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में आक्रोश।

रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र में बीते दो दिनों से लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह और रात के समय तापमान में भारी गिरावट के कारण लोग घरों से निकलने में असहज महसूस कर रहे हैं। बावजूद इसके ठंड से बचाव के लिए नगर परिषद द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की कोई सरकारी व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे आम लोगों में नाराजगी और आक्रोश देखा जा रहा है।

ठंड का सबसे अधिक असर गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, ठेला चालक, बुजुर्गों और राहगीरों पर पड़ रहा है। स्टेशन चौक, गांधी चौक, ब्लॉक रोड जैसे व्यस्त और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर देर रात और सुबह के समय लोगों को ठंड में ठिठुरते देखा जा रहा है। नगर परिषद की उदासीनता के कारण स्थानीय नागरिकों ने आपसी सहयोग से चंदा एकत्र कर इन स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर वर्ष ठंड के मौसम में नगर परिषद द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस वर्ष अब तक न तो अलाव जलाया गया है और न ही कोई अन्य राहत व्यवस्था की गई है। मजबूर होकर नागरिकों को स्वयं आगे आना पड़ा। इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रशासनिक स्तर पर ठंड से बचाव को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई है। मनीष सिंह, नयन कुमार, भगत कुमार, शिवराज, गुड्डू कुमार सहित कई स्थानीय युवक मौजूद रहे। 

इन लोगों ने कहा कि यदि नगर परिषद जल्द ही पूरे क्षेत्र में सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं करती है तो आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।नगरवासियों ने नगर परिषद एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि शीतलहर को देखते हुए अविलंब सभी प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों के आसपास और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की जाए। साथ ही जरूरतमंदों के लिए ठंड से बचाव के अन्य उपाय भी सुनिश्चित किए जाएं, ताकि कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिल सके।

Exit mobile version