


रोसड़ा न्यायालय के सीनियर अधिवक्ता बेगूसराय जिला अंतर्गत बरियारपुर निवासी शिवचंद्र महतो के निधन पर शुक्रवार को रोसड़ा न्यायालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। उनके निधन से अधिवक्ता समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।शोक सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दीनानाथ नायक ने की।

इस अवसर पर संघ के सचिव वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र, अधिवक्ता प्रकाश कुमार, प्रभात सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी ने स्व. शिवचंद्र महतो के व्यक्तित्व और अधिवक्ता जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक सरल, कर्मठ एवं न्यायप्रिय अधिवक्ता बताया।सभा के दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

वक्ताओं ने कहा कि शिवचंद्र महतो का निधन अधिवक्ता समाज के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।अंत में ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।







![]()













Leave a Reply