


रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आगामी 6 जनवरी को रोसड़ा प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित करेगी। इसको लेकर प्रखंड अंतर्गत सोनूपुर गांव में पार्टी की बैठक आयोजित की गई।यह बैठक लालपुर में बनारसी पंडित के दरवाजे पर कामरेड अरविंद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत हाल ही में दिवंगत पार्टी के वरिष्ठ साथी कामरेड प्रेमनाथ एवं प्रेम प्रकाश शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद शाखा सचिव द्वारा कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर उपस्थित साथियों ने अपने-अपने विचार और सुझाव रखे। बैठक का संचालन साहब कुमार शर्मा ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा के जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मनरेगा को धीरे-धीरे समाप्त करने की साजिश की जा रही है और मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताएं लागू कर मजदूरों के अधिकारों पर हमला किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने रोसड़ा प्रखंड में खाद की कालाबाजारी को गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि किसान आज यूरिया के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं।उन्होंने बताया कि जहां सरकारी दर पर यूरिया खाद की कीमत 266 रुपये प्रति बोरी निर्धारित है, वहीं किसानों को यह खाद 500 से 600 रुपये में खरीदनी पड़ रही है।

पूरे रोसड़ा क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी चरम पर है, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने आम जनता, किसानों और मजदूरों से 6 जनवरी को होने वाले धरना-प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में शामिल होने की अपील की।वहीं सोनूपुर पैक्स अध्यक्ष रामबाबू यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए रोसड़ा कबीर मठ की भूमि से जुड़े गंभीर मामले को उठाया।



उन्होंने आरोप लगाया कि रोसड़ा स्थित कबीर मठ की लगभग 13 एकड़ बहुमूल्य भूमि, जिसकी कीमत सैकड़ों करोड़ रुपये बताई जा रही है, को भू-माफियाओं द्वारा हड़पने की साजिश की जा रही है। इसके लिए स्थानीय अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से राजस्व अभिलेख के पंजी-दो में छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से राजस्व रसीद निर्गत कराई गई है। उन्होंने इस मामले के विरोध में भी 6 जनवरी के धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की।




बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 6 जनवरी को रोसड़ा प्रखंड कार्यालय पर आयोजित एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं आम लोग भाग लेंगे और अपनी मांगों को मजबूती से उठाएंगे।
बैठक में राजीव कुमार, संजय कुमार, रोहित कुमार राम, उदित शर्मा, बनारसी पंडित, गणेश दास, मोहम्मद नसीम, कन्हैया कुमार, लालबाबू दास, राजेंद्र यादव सहित कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।
![]()













Leave a Reply