


शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अखतवारा गांव में रोसड़ा उत्पाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई मद्य निषेध अभियान के तहत की गई।अधीक्षक मध्य निषेध समस्तीपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रोसड़ा उत्पाद थानाध्यक्ष पल्लवी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल की एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने अखतवारा गांव में चिन्हित स्थान पर छापेमारी की, जहां से 18 कार्टून में छुपाकर रखी गई कुल 159.480 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है।

छापेमारी के दौरान मौके से अखतवारा गांव निवासी नन्टकू मंडल के पुत्र गणेश मंडल को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अधीक्षक मध्य निषेध मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब के भंडारण या बिक्री की सूचना मिले तो इसकी जानकारी तुरंत उत्पाद विभाग या पुलिस को दें।उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में शराब तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।







![]()












Leave a Reply