


Samastipur rosera:- पुलिस ने शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान के तहत थतिया, मुसहरी, भिरहा, विशनपुर सहित अन्य गांवों में अर्धनिर्मित देसी शराब को मौके पर ही नष्ट किया गया। वहीं छापेमारी के दौरान अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई है।

यह कार्रवाई रोसड़ा नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर शराब के ठिकानों को ध्वस्त किया। पुलिस के अनुसार शराब निर्माण और बिक्री की सूचना थी।

गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए इस विशेष अभियान में अर्धनिर्मित देसी शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त अन्य सामग्री को नष्ट किया गया। इसके साथ ही अंग्रेजी शराब की खेप भी जब्त की गई है।







![]()












Leave a Reply