यू.आर. कॉलेज में प्रोफेसर पर छात्र से मारपीट व धमकी देने का आरोप, एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

यू.आर. कॉलेज में परीक्षा संबंधी जानकारी लेने गए एक छात्र के साथ कथित दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यू.आर. कॉलेज इकाई द्वारा कॉलेज मंत्री ऋतुराज सिंह के नेतृत्व में प्रधानाचार्य को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।आरोप है कि छात्र सुमित कुमार चौधरी परीक्षा की जानकारी लेने महाविद्यालय के बर्सर सह हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग कुमार के पास गया था। इसी दौरान डॉ. अनुराग कुमार ने गुस्से में आकर सुमित चौधरी की गर्दन पकड़कर मारपीट की और उसे कक्षा से बाहर निकाल दिया। 

छात्र का यह भी आरोप है कि जब उसने इस घटना की जानकारी प्रधानाचार्य को दी, तो बाद में डॉ. अनुराग कुमार ने फोन कर उसे धमकाया।मौके पर उपस्थित एबीवीपी के जिला संयोजक कौशल किशोर राय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों के लिए कार्य करती आ रही है। यदि छात्र हितों का हनन होगा तो परिषद इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. अनुराग कुमार द्वारा पूर्व में भी एक छात्र के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है, जिसको लेकर पीड़ित छात्र ने एससी/एसटी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। 

उनका तानाशाही रवैया छात्र-छात्राएं लंबे समय से झेलते आ रहे हैं।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमंत कुमार सिंह ने कहा कि इस घटना के बाद छात्राओं में भी भय का माहौल देखा जा रहा है। उन्होंने कॉलेज की प्रशासनिक व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि किसी छात्र द्वारा अनुशासनहीनता की जाती है तो कॉलेज प्रशासन को नियमानुसार कार्रवाई करनी चाहिए, न कि इस प्रकार का व्यवहार किया जाए, जो समाज में गलत संदेश देता हो। उन्होंने कहा कि कॉलेज में कई विभाग हैं, लेकिन आज तक किसी अन्य शिक्षक पर इस तरह का मामला सामने नहीं आया है। छात्रों ने बताया कि प्रधानाचार्य ने चार दिनों के भीतर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी। मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन से संपर्क किया गया लेकिन मामले पर कुछ भी जवाब नहीं दी गई।मौके पर सच्ची मिश्रा, आयुषी कुमारी, स्वाति शर्मा, भूशरा प्रवीण, प्रिया कुमारी, शिवेक शर्मा, सुमित कुमार सिंह, नीतीश कुमार राय, सौरव कुमार राय सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *