


समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीपुर गांव में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गाय से भरी तीन ट्रकों को पकड़ा है। इस कार्रवाई में रोसड़ा, दलसिंहसराय और हाजीपुर से पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल थे। घटना के दौरान ट्रकों में सवार दो उपचालकों को मौके पर पकड़ लिया गया, जबकि तीनों ट्रकों के चालक फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के जिला संयोजक एवं रोसड़ा निवासी रविरंजन ने हसनपुर थाना को जानकारी दी।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हसनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि पुलिस का इस पूरी कार्रवाई में उन्हें पूरा सहयोग मिला।पुलिस ने तीनों ट्रकों को जब्त कर लिया है और पकड़े गए दोनों उपचालकों से पूछताछ की जा रही है।

प्रारंभिक जांच में गायों को अवैध रूप से ले जाए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि ट्रक कहां से आ रहे थे और इन्हें किस स्थान पर ले जाया जा रहा था।घटना के बाद मालीपुर गांव में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि पुलिस की मौजूदगी से स्थिति पूरी तरह शांत बनी रही।


हसनपुर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि पशु तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।





![]()












Leave a Reply