समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र के सोहमा गांव में बेखौफ़ अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सोहमा शिव मंदिर के पास उस समय हुई, जब वह गांव में ही इलाज कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने उसे सिर में गोली मारी और मौके से फरार हो गए।
गोली लगते ही उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान सोहमा गांव निवासी रामविलास साह के 50 वर्षीय पुत्र ललित साह के रूप में की गई है। ललित साह पेशे से ग्रामीण चिकित्सक थे और गांव व आसपास के इलाकों में इलाज करते थे। हत्या की इस घटना से पूरे इलाके में भय का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। घटना को लेकर मृतक के पिता ने बताया कि जगनारायण साहू से पूर्व से विवाद था जिसको लेकर कुछ माह पूर्व पंचायत भी हुआ था। लेकिन फिर भी धमकी दिया जाता था। जिसकी शिकायत उन्होंने वरीय पदाधिकारी के साथ साईबर थाना में भी किया था।
घटना की सूचना मिलते ही बिथान, लरझा व हसनपुर पुलिस के साथ रोसड़ा डीएसपी मौके पर पहुंची। काफी समझाने के बाद मंगलवार सुबह में शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, समस्तीपुर भेज दिया गया है।वही पुलिस मामले की जांच में जुट गए हैं।
