


Samastipur ROSERA:- आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को रोसड़ा स्टेडियम परिसर में परेड का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान विभिन्न टुकड़ियों द्वारा किए जा रहे अभ्यास का अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।

स्टेडियम परिसर में आयोजित पूर्वाभ्यास में सैनिक स्कूल बटहा के कैडेट्स, अग्निशमन विभाग के जवानों तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परेड के दौरान अनुशासन, तालमेल और कदम-ताल की सटीकता पर विशेष ध्यान दिया गया।निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने परेड में शामिल प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड की प्रस्तुति गरिमामय एवं अनुशासित होनी चाहिए।

उन्होंने समय पर अभ्यास पूरा करने और सभी आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, परेड मार्ग और मंच व्यवस्था का भी जायजा लिया तथा किसी भी प्रकार की कमी को समय रहते दूर करने की बात कही।







![]()












Leave a Reply