Site icon Sabki Khabar

आवास सहायक को घर दिखाने के दौरान युवक से मारपीट, थाने में शिकायत

समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परोड़िया गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े कार्य के दौरान एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक सुरेश रजक का 29 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार रजक है, जिसने गांव के ही दशरथ दास, श्रवण दास, संजू देवी और सोनी देवी के खिलाफ हसनपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

थाने में दिए गए आवेदन में सौरभ ने बताया कि वह आवास सहायक के साथ वार्ड नंबर 2 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के घरों की फोटो खींचने गया था। इसी दौरान आरोपितों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से किसी तरह मामला शांत हुआ, जिसके बाद सौरभ को इलाज के लिए रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सौरभ ने बताया कि उनकी भाभी वार्ड सदस्य हैं और वह वार्ड के कार्यों में सहयोग करते हैं। वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए लाभुकों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए वह आवास सहायक के साथ घर-घर जाकर फोटो और विवरण एकत्र कर रहे थे।

पीड़ित के अनुसार, जिन लोगों से विवाद हुआ, उनका दबाव था कि केवल उनके बताए गए लोगों का ही नाम और फोटो लिया जाए। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और मारपीट की घटना हुई।

Exit mobile version