


Santosh Raj(sabki khabar)
गणतंत्र दिवस 2026 के पावन अवसर पर समस्तीपुर स्थित पटेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा द्वारा रोसड़ा प्रखंड के अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर की मुखिया प्रेमा देवी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।यह सम्मान उन्हें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य, पंचायत में विकासात्मक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा जनकल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।

सम्मान प्राप्त करते हुए मुखिया प्रेमा देवी ने कहा कि यह उपलब्धि व्यक्तिगत नहीं, बल्कि मोतीपुर पंचायत के समस्त पंचायतवासियों, जनप्रतिनिधियों और कर्मियों के सामूहिक सहयोग का परिणाम है।

उन्होंने बताया कि पंचायत में स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, पेयजल, सड़क एवं सामाजिक विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया गया, जिसका सकारात्मक प्रभाव राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर देखने को मिला।



मुखिया प्रेमा देवी ने जिलाधिकारी सहित जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी पंचायत को आदर्श बनाने के लिए वे पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और समर्पण के साथ कार्य करती रहेंगी।इस सम्मान से रोसड़ा प्रखंड एवं मोतीपुर पंचायत में हर्ष का माहौल है और पंचायतवासियों ने इसे पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बताया।




![]()












Leave a Reply