santosh raj (sabki khabar)
रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में सुबह से ही राष्ट्रीय पर्व को लेकर विशेष चहल-पहल देखी गई। सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण कर संविधान और लोकतंत्र के प्रति आस्था व्यक्त की गई।
मुख्य समारोह का आयोजन रोसड़ा स्टेडियम परिसर में किया गया, जहाँ अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया।समारोह के दौरान भव्य एवं आकर्षक झांकी निकाली गई, जिसमें संविधान, स्वतंत्रता संग्राम, सामाजिक समरसता, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।
झांकी को देखने के लिए बड़ी संख्या में आम नागरिक, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। झांकी कार्यक्रम पूरे समारोह का मुख्य आकर्षण रहा।अन्य स्थानों पर भी गणतंत्र दिवस पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया।प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख उषा देवी ने झंडोत्तोलन किया।अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा ने ध्वजारोहण कर पुलिस बल को संबोधित किया।
नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद मीरा सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।डाक बंगला परिसर में जिला परिषद सदस्य राजेश यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।वहीं रोसड़ा थाना परिसर में नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने झंडोत्तोलन किया।इसके अलावा विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, पंचायत भवनों एवं सामाजिक संस्थानों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता और देशभक्ति गीतों के माध्यम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।
बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।पूरे रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में गणतंत्र दिवस को लेकर उत्सव जैसा माहौल रहा। लोगों ने संविधान की गरिमा बनाए रखने, देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।

