स्थानांतरण पर शिक्षिका सोनी कुमारी को दी गयी विदाई

बिथान:-स्नातक ग्रेड विशिष्ट शिक्षिका सोनी कुमारी के स्थानांतरण पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को एचएम सज्जन कुमार राम की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का संचालन संजय कुमार वियोगी ने किया। इस दौरान शिक्षिका को मिथिला परंपरा के अनुसार माला, पाग, चादर, बुके व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बीईओ तथा आगत अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। 

एचएम सज्जन कुमार राम ने कहा कि स्थानांतरण और पदस्थापन प्रशासकीय प्रक्रिया है।जो सरकारी कर्मी होते हैं, उन्हें इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। सोनी कुमारी ने इस विद्यालय में जो शैक्षणिक और नैतिक योगदान दिया हैं, वह सदैव स्मरणीय रहेगा। इनकी कमी विद्यालय परिवार को हमेशा खलेगी।

एचएम सज्जन कुमार राम ने कहा कि स्थानांतरण और पदस्थापन प्रशासकीय प्रक्रिया है।जो सरकारी कर्मी होते हैं, उन्हें इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। सोनी कुमारी ने इस विद्यालय में जो शैक्षणिक और नैतिक योगदान दिया हैं, वह सदैव स्मरणीय रहेगा। इनकी कमी विद्यालय परिवार को हमेशा खलेगी।

समारोह को संबोधित करते हुए बीईओ श्री मनोज कुमार मिश्र ने कहा शिक्षिका सोनी कुमारी बच्चों के साथ हमेशा घुल-मिलकर अध्यापन कार्य करती रही है तथा प्रभारी प्रधानाध्यापिका के रूप में इनका कार्यकाल चुनौती भरा जरूर रहा लेकिन बेहतर रहा है। सरकारी नौकरी में स्थानांतरण होना व सेवानिवृत होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। अपने सेवाकालीन समय में बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए शिक्षा प्रदान कर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने सभी छात्रों के साथ बिना भेदभाव कर अध्यापन कार्य किया।

उन्होंने शिक्षिका से नये उत्साह के साथ नये जगह पर कीर्तिमान स्थापित करने का आग्रह किया।
मौके पर शिक्षिका सोनी कुमारी ने भावुक होकर कही इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने जो मुझे सम्मान दिया उसे जीवन भर याद रखूँगी। विदाई समारोह अत्यंत भावुक रहे, जहाँ शिक्षकों और छात्रों ने नम आँखों से विदाई दी। साथ ही उनके समर्पण और ईमानदारी की सराहना की गई। 

छात्रों ने अपनी प्यारी शिक्षिका के स्थानांतरण पर रोते हुए विदाई दी,जो एक अटूट शिक्षक-छात्र संबंध को दर्शाता है।उपस्थित लोगों ने उनके कर्तव्यनिष्ठ कार्यकाल को याद किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के शिक्षकों ने कहा “आपका ज्ञान और मार्गदर्शन हमारे लिए अमूल्य है। आप एक शिक्षक से बढ़कर हमारी संरक्षक थीं, जो हमें हमेशा प्रेरित करती रहेंगी”।
बताते चलें स्थानांतरित शिक्षिका उमवि सिरसिया में 28 फरवरी 2022 को योगदान ली तथा 14 दिसंबर 2023 को विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक बनायी गयी। इनका स्थानांरण बेगूसराय जिला के आदर्श राजकीय बुनियादी विद्यालय शाहपुर बेगूसराय में हो गया।

कार्यक्रम में अतिथि गुणानंद प्रसाद,रंजीत कुमार रमण, बालविजय कुमार, अशोक कुमार,प्रवीण कुमार पंकज,बिंदु कुमारी,मो० लाल हसन,मो० कुतुबुद्दीन,पूनम कुमारी, शिवानंद,दीपक कुमार,आरती कुमारी,अपर्णा मिश्रा समेत सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *