


रोसड़ा थाना क्षेत्र के महुली चौक के समीप बुधवार को तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी घायलों को रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

घायलों की पहचान बेगूसराय जिला के छौड़ाही थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदाहा वार्ड 17 निवासी रामखेलावन सदा के 20 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार, नंदन सदा के पुत्र राकेश कुमार एवं कैलाश सदा के 21 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में की गई है।बताया जा रहा है तीनों युवक बाइक से कांकर घाट स्थित चिमनी पर काम करने जा रहे थे।

इसी दौरान महुली चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें रोशन कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया।घटना के बाद कार चालक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।




सूचना मिलते ही पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



![]()












Leave a Reply