वर्तमान बीईओ मनोज कुमार मिश्र के सेवा विस्तार को लेकर एच एम ने विधायक के समक्ष रखी माँग

बिथान:- +2 पीएसपी उच्च विद्यालय के सभागार में मंगलवार को शिक्षा विभाग की प्रखंडस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीईओ मनोज कुमार मिश्र ने की। बैठक में हसनपुर विधानसभा के विधायक राज कुमार राय ने भी शिरकत किया। बैठक का शुभारंभ विधायक और बीईओ द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उपस्थित प्रखंडाधीन एच एम द्वारा विधायक को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, माला, चादर एवं डायरी से सम्मानित किया गया।

बैठक में एच एम द्वारा भवनहीन विद्यालयों को भवन उपलब्ध कराने, विद्यालयों में भौतिक संसाधन उपलब्ध कराने, संघ भवन निर्माण कार्य कराने एवं फरवरी में अवकाश ग्रहण जा रहे बिथान के ओजस्वी बीईओ मनोज कुमार मिश्र के सेवा विस्तार कराने की माँग उठायी। विदित हो कि बिथान जो जिला का अंतिम प्रखंड है, यहाँ कि शिक्षा व्यवस्था को जिस प्रकार से पटरी पर लाते हुए वर्तमान बीईओ ने जो कार्य किया है वह पूरे जिला के लिए एक उदाहरण है।

ऐसे समय में जब प्रखंड शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है तब इनके अवकाश ग्रहण करने से प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। बैठक में उपस्थित सभी एच एम एवं शिक्षक संगठन के पदधारकों ने विधायक से एक स्वर से बीईओ मनोज कुमार मिश्र के सेवा अवधि को विस्तारित किए जाने की माँग उठायी। साथ ही शिक्षा विभाग के आलाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अपर सचिव से भी सेवा अवधि विस्तारित किए जाने का आग्रह किया गया। 

शिक्षकों के सभी माँगों पर विधायक श्री राय ने सरकार के स्तर पर रखने का आश्वासन दिया। मौके पर शिक्षक नेता राम नारायण राही, सिकन्दर बिहारी, विश्वनाथ यादव, रंजीत कुमार रमण, बालविजय कुमार, एच एम गुणानंद प्रसाद, पंकज कुमार, महताब आलम, रामनंदन शर्मा, मनोज मुखिया, श्याम सुंदर राय, रमेश कुमार सहित दर्जनों एच एम उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *