


समस्तीपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद रोसड़ा अनुमंडल न्यायालय में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। बुधवार को धमकी की सूचना मिलते ही प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया और सुरक्षा के मद्देनज़र न्यायालय परिसर में सघन जांच अभियान चलाया गया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में क्विक रिस्पांस टीम के साथ नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने रोसड़ा कोर्ट परिसर की बारीकी से जांच-पड़ताल की।

कोर्ट परिसर के अंदर और आसपास हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी गई। इस दौरान सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए न्यायालय का कार्य भी प्रभावित रहा।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना के बाद एहतियातन कोर्ट परिसर की गहन जांच की गई है। जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और स्थिति पूरी तरह सामान्य पाई गई है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटा जा सके। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।







![]()












Leave a Reply