


रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत चकथात पूरब पंचायत में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का विधिवत उद्घाटन पंचायत की मुखिया बेबी देवी के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान पंचायत क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला।इस अवसर पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं पंचायत के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मुखिया बेबी देवी ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण से ग्रामीणों को अब सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी।उन्होंने बताया कि पंचायत सरकार भवन के माध्यम से अब एक ही छत के नीचे जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र, आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, मनरेगा सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को बार-बार प्रखंड कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी पंचायत सरकार भवन के निर्माण को पंचायत के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और सरकार की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

![]()












Leave a Reply