गरीब जरूरतमंद लोगों को अब मिलेंगा 15 रुपिया में भर पेट भोजन, उजियारपुर व समस्तीपुर विधायक फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

समस्तीपुर शहर के दुर्गा पिक्चर पैलेस में टीम दीन बंधु के द्वारा गरीबो व जरुरतमंदो के लिए संचालित होने वाले “समस्तीपुर की रसोई  का  उद्घाटन फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता , समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन व समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया l  “टीम दीन बंधु के सात्विक ने बतलाया कि मात्र 15 रुपये में छात्रों , मजदूरों व जरुरतमंदो को भर पेट भोजन कराया जाएगा l

प्रतिदिन सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक “समस्तीपुर  की रसोई ” के काउंटर पर गरीबो व जरुरतमंदो को भर पेट भोजन कराया जाएगा l इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने 100 स्टील थाली “समस्तीपुर की रसोई के लिए प्रदान किया l आगत अतिथियों का स्वागत माला व बुके से किया गया l

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची भगवत सेवा है। दुनिया में इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही होता। समाज के कमजोर तबके की भलाई के लिए यथा योग्य समर्थ लोगों को आगे आना चाहिए। दीनहीनों की भलाई करने वाले का ईश्वर मददगार होता है। “समस्तीपुर की रसोई’  में मात्र 15 रुपए में जरुरतमंदो  पौष्टिक भोजन खिलाया जायेगा। इसमें 15 रुपए में चावल, दाल, सब्जी भुजिया और अचार दिया जाएगा l

खास बात यह है कि यह व्यवस्था किसी सरकारी योजना का हिस्सा नहीं है। बल्कि शहर के युवा समाजसेवियों ने इसकी शुरुआत की है l अपने सम्बोधन के क्रम में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि भूखे को भोजन व प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई और पुण्य नहीं है। इस संसार में जीने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है- खाना! हमारे देश में बहुत से लोग है, जो भूखे पेट सोते हैं।

हमारे भारत देश में 19 करोड़ लोग प्रतिदिन भूखे पेट सो जाते हैं। कोई व्यक्ति भूखा न सोए इसके लिए जरूरतमंदों की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। मानवता की सच्ची सेवा के लिए समाज के सबल लोंगों को नि: स्वार्थ भाव से आगे आने की आवश्यकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *