
अत्यंत कुमार / रिपोर्टर :-
समस्तीपुर : रोसड़ा बेगूसराय सीमावर्ती स्थित sh 55 पर मैट्रिक की परीक्षा देकर रोसड़ा से बिथान की ओर जा रहे स्कॉर्पियो और बेगूसराय की ओर से आ रही थीं वोल्वो बस में आमने सामने टक्कर हुई जिसमें चार छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गया वहीं ग्रामीण के सहियोग से पांच छात्रा को जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया छात्रा के नाजुक हालात देखते हुए चार को पटना रेफर कर दिया गया हैं।

एक छात्रा की निजी क्लीनक में इलाज चल रही है।
बता दे कि घटना देख लोगों में आक्रोश भर गया खोदावंदपुर पुलिस और पब्लिक में भी झड़प हो गया वही आक्रोशित ग्रामीणों ने लगी बस को आग के हवाले कर दिया घटना की सूचना पाते ही कई थाना के पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे हैं

![]()












Leave a Reply