बिजली विभाग के कनीय अभियंता के विरुद्ध सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम को दिया आवेदन, निर्दोष उपभोक्ता को फंसाने का आरोप, जांंच और कार्रवाई की मांग।

बलवंत  चौधरी
(सबकी खबर आठो पहर न्यूज रूम)
(बेगूसराय) : बिजली विभाग के कनीय अभियंता छौड़ाही और खोदाबन्दपुर द्वारा अवैध वसूली और निर्दोष ग्रामीणों को मुकदमा दर्ज करा देने से छौड़ाही ओपी क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में ग्रामीण आक्रोशित हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच पड़ताल करवाने की मांग की है।

छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सिहमा पंचायत के ईब्राहिमपुर गांव में विगत दिनों बिजली विभाग के जेई ने छापेमारी की थी। जिसमें बिजली चोरी करने के आरोप में कुछ उपभोक्ताओं पर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया था।

इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण चन्द्रशेखर सिंह,रामशंकर सिंह,बमबम कुमार, शिव शंकर  सिंह, बिनोद पासवान, वरुण कुमार समेत पंचायत के सैकड़ों लोगों द्वारा डीएम बेगूसराय को दिये गये आवेदन में कहा है कि बिजली कनेक्शन और मीटर लगाने में जेई अवैध नजराना मांंगते हैं। नजराना नहीं देने के कारण उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी करने जैसे संगीन आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवा देते हैं। ग्रामीण कुंदन कुमार पर व्यवसायिक परिसर में बिजली उपयोग करने का झुठा प्राथमिकी छौड़ाही ओपी में जेई ने दर्ज करा दिया है।

आवेदन पत्र में ग्रामीणों ने उक्त युवक पर जेई द्वारा बिजली चोरी करने के आरोप में दर्ज कराए गए थाना कांड संख्या-52/2021 में अभियुक्त बनाये गए ग्रामीण कुंदन कुमार को मामले का निष्पक्ष जांच करवाकर दोषमुक्त करने की मांग की है।ग्रामीणों ने जेई खोदाबन्दपुर और छौड़ाही द्वारा  उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुये उपभोक्ताओं के शोषण दोहण किए जाने के मामले की भी जांच कर जेई पर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि जेई और उसके दलाल गांव गांव घूमते रहते हैं। अवैध रकम दे चोरी का बिजली जलाने को प्रोत्साहित करते हैं। मना करने पर तार बल्ब के साथ आकर बिजली चोरी का आरोप लगा निर्दोषों पर प्राथमिकी दर्ज करवा देते हैं। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं।

ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन पर प्रखंड उपप्रमुख अनुराधा कुमारी,सिंहमा पंचायत के सरपंच दिलीप कुमार चौरसिया,मालपुर पंचायत की मुखिया मनीषा देवी,वार्ड सदस्य अनिता देवी ने भी ग्रामीणों की हस्ताक्षरित आवेदन पर अपनी सहमति जाहिर करते हुए मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुये डीएम बेगूसराय से जांच करा विधिसम्मत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। आवेदन की प्रति ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक बेगूसराय,डीएसपी मंझौल,पुलिस इंस्पेक्टर मंझौल एवं छौड़ाही ओपी अध्यक्ष को भी दिया है।

कहते हैं बिजली विभाग के जेई।           बिजली विभाग के छौड़ाही और खोदावंदपुर के जेई ललन कुमार ने बताया कि
जिस समय ईब्राहिमपुर गांव में छापेमारी की गयी थी उस वक्त मुर्गा फार्म में बिजली चोरी से ले जाया गया था। छापेमारी के वक्त बिजली चोरी किये जाने का साक्ष्य उपलब्ध है। प्राप्त साक्ष्य के आधार पर छौड़ाही थाने में बिजली चोरी से संबंधित एफआईआर दर्ज करवाया गया। ग्रामीणों द्वारा लगाये जा रहे सभी तरह के आरोप निराधार एवं गलत हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *