68 वाँ जिला स्थापना दिवस पर डीएम ने झंडोत्तोलन कर जिला वासियो को शुभकामनाएं दिए।

सुभाष राम/ रिपोर्टर
सहरसा जिले का 68वाॅ स्थापना दिवस पर  समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने झंडोत्तोलन कर जिले वासियो को शुभकामनाएं दी ।जिलाधिकारी श्री कुमार ने इस अवसर उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियो को जिले के ऐतिहासिक धरोहर को अक्षुण रखने के लिए तथा  स्वच्छ व समृद्ध बनाने के लिए शपथ दिलाया ।जिले का 68 वांं स्थापना दिवस  कोविड-19 को देखते हुए सीमित रूप से मनाया गया

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों में साफ सफाई के साथ स्थापना दिवस के पूर्व  संध्या में रंगीन बल्बों से सजाए गया । जबकि समाहरणालय परिसर में  संध्या में 68 कलशदीप जिलाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी द्वारा प्रज्वलित किया गया । इसको लेकर समाहरणालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों में साफ सफाई के साथ रंगीन बल्ब एवं झालर लगा समाहरणालय को आकर्षक रूप से सजाया गया है ।

साथ ही समुचित लाइटिंग की व्यवस्था की गई है।जिला स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित प्रगति का वृत्त चित्र भी प्रदर्शित किया गया । साथ ही सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले पदाधिकारी, कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया । जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि अति हर्ष का पल है सहरसा जिला का 68 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इन 68 वर्षों में सहरसा का बहुमुखी उत्थान हुआ है एक छोटा सा कस्बा जो आज विकसित प्रमंडलीय शहर के रूप में समूचे राज्य में अपनी पहचान स्थापित कर चुका है ।

उन्होंने कहा कि सड़क पुल पुलिया के निर्माण होने से 4 घंटे में राजधानी पहुंचना संभव हो सका है। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। जिला में अभियंत्रण महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय,एएनएम  एवं जीएनएम स्कूल खुलने से छात्रों को कम खर्च में अच्छे भविष्य का अवसर मिल रहा है ।उन्होंने कहा कि विगत वर्ष कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव हुआ। ऐसे में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जीविका एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत काफी अच्छा कार्य हुआ। अन्य राज्यों से आए श्रमिकों को इन योजनाओं से काफी लाभ हुआ।

मनरेगा में लक्ष्य के विरुद्ध 78.3% मानव दिवस, प्रधानमंत्री आवास योजना में 90% एवं लोहिया स्वच्छ बिहार योजना में अभियान में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल हुई जो सराहनीय है । जीविका दीदियों द्वारा कोरोना  काल में 13 लाख  मास्क का निर्माण अत्यंत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत  6 22 228 पौधे लगाए गए हैं। इससे हरित आवरण में काफी विकास के साथ कृषको  को भी काफी लाभ हुआ है ।उन्होंने सहरसा जिला के गठन के शुभ दिन पर सहरसा के विकास का संकल्प लेकर जिला को नई ऊंचाइयां प्रदान करने में अपनी अपनी भूमि का निर्माण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक ऋण योजना के तहत मुस्लिम एकता नारी को चेक प्रदान किया गया।
स्थापना दिवस के मौके पर  समाहरणालय सहित विकास भवन, सूचना भवन, बंदोबस्त कार्यालय, सांख्यिकी कार्यालय, निबंधन कार्यालय, जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, सिविल सर्जन कार्यालय, रेड क्रॉस कार्यालय, जिला स्कूल एवं अत्यंत पिछड़ा कन्या उच्च विद्यालय सहित आयुक्त कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों को दुल्हन की तरह सजाया गया है ।
इस अवसर पर आरक्षी अधीक्षक लिपि सिंह, डीडीसी राजेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो सुहैल अहमद, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रश्मि कुमारी, सदर एसडीओ शंभूनाथ झा,सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी दिलीप कुमार देव  सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *