
रोसड़ा। शहर में बाईक चोरी की घटना में हालही के दिनों में काफी वृद्धि हुई है। बाईक चोरी के हालही का मामला 18 मार्च का है जिससे संबंधित मामला रोसड़ा थाना में 2 अप्रैल को दर्ज कराया गया है।

इस बावत चेरी हुए बाईक के चालक अंशु कुमार, पिता अरूण कुमार यादव ग्राम महुली द्वारा रोसड़ा थाना को दिए गये आवेदन में उल्लेखित किया गया है कि स्टेशन रोड स्थित एक जांच घर में वह काम करता है। घटना के दिन वह अपने कार्यस्थल के समीप बाईक लगाकर अपनी ड्यूटी पर गये थे।

दो घंटे बाद वापस लौटने पर बाईक गायब पाई गयी। चोरी गयी गाड़ी अंशु के पिता के नाम निर्गत है। आवेदन मिलते पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

![]()












Leave a Reply