शादी में तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,वायरल वीडियो देख पुलिस जुटी छानबीन में।

सुभाष राम / रिपोर्टर ।
तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जबकि वायरल वीडियो बसनही थाना क्षेत्र के बढौना गांव के एक शादी समारोह का बताया जा रहा है।इसमें एक युवक सहित एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति द्वारा डीजे कि धुन पर तमंचा लहराते हुए नजर आ रहा है।हालांकि वीडियो में गोलीबारी की पुष्टि नहीं हुई है।

वीडियो के वायरल होने के बाद बसनही थाना पुलिस द्वारा तमंचा लहराने वाले दोनों व्यक्ति की खोजबीन शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों व्यक्ति की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी है। शादी समारोह के वायरल वीडियो में डीजे की धुन पर करीब एक दर्जन लोग थिरक रहे है। इनमें से दो शख्स हाथों में अवैध देशी कट्टा लिए लहराते नजर आ रहा है। जिसमें एक अधेड़ के हाथ में दोनाली कट्टा तथा अन्य यूवक के हाथ में एक कट्टा नजर आ रहा है। हथियार लहराता वीडियो एक युवक के फेसबुक आईडी पर अपलोड किया गया था।

मामले को लेकर एसपी लिपि सिंह ने बताई की वायरल वीडियो की जांच कर तंमचा लहराते शख्स कि पहचान किया जा रहा है। वीडियो की छानबीन की जा रही है। जो भी उसमें चिन्हित व्यक्ति है उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *