घर के सामने खड़ी स्कॉर्पियो चुरा ले गए अज्ञात चोर, जाँच में जुटी पुलिस।

सुभाष राम रिपोर्टर ।
चोरो के साहस देख लोग दंग रह गए चौकिए नही जनाब सुनकर आपका भी पैर तले जमीन खिसक जायेगा।  घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो को शातिर चोर  लेकर चंपत हो गया । मामला सहरसा  जिले के बायपास रोड स्थित पासवान टोला वार्ड नंबर 13 में महेश्वर पासवान के घर के आगे से लगी महिंद्रा कंपनी की स्कॉर्पियो गाड़ी (BR-19P 1208) की चोरी हो गई। उक्त चोरी की वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई और लोग अवाक रह गए। मामले की जानकारी देते हुए गाड़ी मालिक सिमराहा वार्ड नंबर 14 निवासी विजय यादव ने बताया कि हम अपना गाड़ी सदर थाना क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 13 निवासी महेश्वर पासवान के दरवाजे पर  लगाते थे।

रोज की तरह बीती रात भी गाड़ी लगाकर हम अपने घर चले गए। अहले सुबह फोन के माध्यम से हमको सूचना मिला कि दरवाजे पर खड़ी मेरी गाड़ी गायब है। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू किए। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा स्कार्पियो चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। श्री यादव ने कहा कि उक्त चोरी की घटना की सूचना हम तुरंत दूरभाष के माध्यम से सदर थानाध्यक्ष को दिये। इधर, सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ कर मामले की जाँच में जुट गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *