
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार कक्ष में एएनएम की बैठक की उक्त अध्यक्षता डॉक्टर सुभाष रंजन झा के द्वारा की गई। वहीं जिला से केयर इंडिया के पवन कुमार करने अनमोल एप के बारे में एएनएम को एक दिवसीय ट्रेनिंग दिया गया। मालूम हो कि अनमोल ऐप के बारे में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र झा ने बताया कि माध्यम से एएनएम दीदी नए दंपत्ति का पंजीकरण एवं गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण तथा नवजात बच्चों का पंजीकरण सहित सभी ग्रामीणों का डाटा लिंक तैयार करेंगे। वही इस ऐप के माध्यम से एएनएम दीदी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को सीधे रिपोर्टिंग करेंगे, एएनम दीदी पूरी रिपोर्ट हार्ड कॉपी पर तैयार करती थी।आब इस ऐप के आ जाने के बाद हाईटेक युग में हार्ड कॉपी की जरूरत नहीं पड़ेगी। वही एएनएम हार्ड कॉपी तैयार कर उसके बाद उसे बाहर भेजा जाता था।

एएनम के कार्यों को आसान बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का यह पहल बहुत सराहनीय रहा ,इस हाईटेक ऐप के जरिए ऑनलाइन रिपोर्ट देगी जिससे एएनएम को सहूलियत होगी। वही उनके कार्यों की निगरानी इस ऐप के जरिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जाएगी। वही डॉक्टर सुभाष चंद्र झा ने बताया कि सभी एएनम दीदी को मोबाइल दे दिया गया है। उसी मोबाइल के जरिए पंजीकरण करेगी। वही मौके पर बीसीएम मनजीत प्रसाद, डॉक्टर केदार रजक, बीएचएम नितेश अभिजात, समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

![]()












Leave a Reply