इस्लामपुर पहुंच अमित शाह ने किया रोड शो,मौजूद रहे लाखो कार्यकर्ता।

बंगाल विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के तहत छठे चरण के मतदान के लिए 7 दिन पूर्व 19 अप्रैल को चुनाव को प्रचार खत्म हो रहा है।इसे देखते हुए सभी दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।पिछले सप्ताह शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलीगुड़ी के निकट कावाखाली में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया था।वहीं मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस्लामपुर में रोड शो कर भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में माहौल बनाने की पूरी कोशिश की।

कॉंग्रेस मोड़ से रोड शो शुरू हुआ जो बंगाल बस स्टैंड संपन्न हुआ। गृहमंत्री शाह की प्रस्तावित रोड शो को लेकर दोपहर से ही शहर में चहल-पहल शुरू हो गई थी।इस्लामपुर व आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग ढोल व नगाड़े के साथ इकट्ठा होना शुरू हो गए थे।सड़कों के किनारे में शाह के स्वागत में भारतीय जनता युवा मोर्चा,भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा,भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा के कैंप लगे हुए थे।शाह के जैसे-जैसे रोड शो आगे बढ़ रहा था,लोग उनके गाड़ी के उपर फूल फेंककर स्वागत कर रहे थे।शाह ने भी सड़कों के किनारे खडे़ अपने समर्थकों पर गाड़ी से फूल फेंककर उनका दिल जीतने की पूरी कोशिश करने में लगे रहे।रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा ‘जय श्रीराम’, ‘बंदे मातरम’ तथा ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए जा रहे थे।

रोड शो के दौरान शाह के साथ रथ पर इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर समरूप मण्डल,भाजपा प्रत्याशी की पत्नी अर्पिता मण्डल,सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थीं।इसके अलावा रोड शो में साह के साथ रायगंज लोकसभा के सांसद देवश्री चौधरी,शामिल हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *