
भारत छात्र फाउंडेशन एसएफआई हसनपुर अंचल कमिटी के द्वारा बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी का 130वां जयंती देवधा में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया।इस मौके पर एक सभा की गई।जिसकी अध्यक्षता कन्हैया कुमार व संचालन मीडिया प्रभारी मुरारी पासवान ने की। सभा को संबोधित करते हुए एसएफआई अंचल संयोजक छोटू कुमार भारद्वाज ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एक दलित समुदाय में जन्म लिए थे।वे बचपन से ही पढ़ने में विलक्षण प्रतिभा के धनी थे।

भारत का संविधान निर्माण में उनका अहम भूमिका है उन्होंने दिन-रात एक कर भारत की आत्मा यानी हमारी सविंधान को गढ़ा है आज हमारे देश का संविधान खतरा में है।इसे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा तोड़ने की कोशिश की जा रही है इसलिए आज हम छात्रों को चाहिए कि बाबा साहब के जीवनी को पढ़े।साथ ही उनके द्वारा बनाए रास्ते पर चलें।
इस मौके पर कुंज बिहारी,अरविंद गुप्ता,विकास मलिक,नीतीश कुमार,नीरज झा,अमरेश कुमार,गोलू कुमार,सचिन कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

![]()












Leave a Reply